सहरसा, नवम्बर 6 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में बुधवार को अचानक लैब टेक्नीशियनों ने जांच घर बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान घंटों तक अस्पताल की लैब सेवाए ठप रहीं और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण इलाज की प्रक्रिया बाधित हो गई। अस्पताल के लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार, अजय कुमार, आनंद कुमार, राजू कुमार, मोअरशद रिजवी, मो इस्माइल, अभिषेक कुमार सिंह, मुकेश कुमार, राजकुमार, दिलीप रावत, संजय कुमार, नितीश कुमार, मनीष कुमार और नीरज कुमार सहित अन्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से एक लैब टेक्नीशियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इनका आरोप है कि उक्त कर्मी पिछले कई महीनों से मरीजों की जांच रिपोर्ट जानबूझकर देर से देते हैं, जिससे मरीजों और डॉक्टरों दोनों को प...