रांची, मई 2 -- रांची, संवाददाता। रांची के सदर अस्पताल में गुरुवार को दूरबीन शल्य चिकित्सा व लेप्रोस्कोपी महिला बंध्याकरण को लेकर कार्यशाला हुई। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी चिकित्सकों को लेप्रोस्कोपी विधि से महिला बंध्याकरण की जानकारी एवं प्रशिक्षण देना था। कार्यशाला का नेतृत्व उन्नत दूरबीन शल्य चिकित्सक डॉ अजीत कुमार ने किया। उन्होंने महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ एसबी सिंह, डॉ इंदु एवं अन्य पारामेडिकल कर्मियों को दूरबीन विधि की बारीकियों से अवगत कराया और चिकित्सकों को प्रत्यक्ष प्रशिक्षण (हाथों-हाथ अभ्यास) प्रदान किया। बता दें कि इस कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को सदर अस्पताल रांची में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, डीपीएम के सहयोग से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के अंतर्गत किया गया। दस लाभार्थी शामिल, पांच की हुई सर्जरी प्रशिक्षण में कुल 10 ल...