गुमला, जनवरी 24 -- गुमला प्रतिनिधि सदर अस्पताल गुमला के नेत्र विभाग में अच्छा लेंस लगाने के नाम पर पैसे लेने और ऑपरेशन के बाद आंख खराब हो जाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेसी नेता मो.फिरोज आलम ने भुक्तभोगी करमटोली सरहुल नगर निवासी कुंवर तिर्की से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसी शशिंद्र बड़ाईक और एसडीओ नीरज कुमार को जांच का आदेश दिया है। पीड़ित कुंवर तिर्की ने बताया कि इसी माह पांच तारीख को वह सदर अस्पताल में आंख की जांच कराने पहुंचे थे। वहां जांच कर रही नर्स ने बताया कि आंख का ऑपरेशन कराना होगा और आज ही रांची से अच्छे डॉक्टर आए हैं। उन्होंने कहा कि पैसा वाला लेंस लगवाने से बेहतर दिखाई देगा। इसके बाद उन्हें पांच हजार...