रांची, जुलाई 13 -- रांची, संवाददाता। सदर अस्पताल में अब लीवर रोगियों को विशेषज्ञ से इलाज की सुविधा मिलेगी। कोलकाता के प्रसिद्ध लीवर स्पेशलिस्ट डॉ. प्रवीण कुमार ने रविवार को ओपीडी नंबर 2 में मरीजों को उपचार के लिए सलाह दी। पहले दिन तीन मरीजों को को डॉ प्रवीण ने खानपान सुधारने और जरूरी जांच कराने की सलाह दी। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि डॉ. प्रवीण लीवर, पैंक्रियाज और बिलियरी सिस्टम के रोगों का इलाज करने में विशेषज्ञ हैं। 80 से 90 प्रतिशत लीवर संबंधी समस्याएं समय पर उपचार लेकर ठीक की जा सकती हैं। केवल गंभीर मरीजों को आईसीयू में जाना पड़ता है। हालांकि इसके लिए भी अस्पताल तैयार है। डॉ. प्रवीण को रांची को फैटी लीवर मुक्त जिला बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। बच्चों में भी फैटी लीवर की समस्या बढ़ रही है। क्योंकि वे मोबाइल में व्यस्त रहत...