सहरसा, नवम्बर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सदर अस्पताल सहरसा में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल की लिफ्ट अचानक बंद हो गई और उसमें चार से पांच लोग करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। लिफ्ट के भीतर मौजूद मरीजों के परिजन घुटन और अंधेरे के बीच घबराहट में चीखते रहे, जबकि बाहर अस्पताल कर्मचारी उन्हें निकालने में जुटे रहे। काफी प्रयासों के बाद फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन घटना ने अस्पताल की लापरवाही और तकनीकी व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार लिफ्ट पिछले कई दिनों से ठीक से काम नहीं कर रही थी। कई बार वह बीच में रुक जाती थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसके रखरखाव की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इससे मरीजों, परिजनों और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लिफ्ट में फंसी एक महिला के परिज...