भभुआ, अप्रैल 10 -- भर्ती किसी गंभीर मरीज को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा तभी उपलब्ध कराई जा सकती है, जब चिकित्सक रैम्प से चलकर वार्ड में जाएंगे इमरजेंसी की तीसरी मंजिल पर भर्ती मरीजों की देखरेख करने में हो रही दिक्कत राउंड पर चिकित्सक भी जाते हैं वार्ड में, भोजन-नाश्ता पहुंचाना हो रहा मुश्किल (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा नहीं रहने से मरीज, उनके परिजनों, स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सक, भोजन-नाश्ता पहुंचानेवाले लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि सदर अस्पताल भवन में लिफ्ट लगाने के लिए पहले से जगह छोड़ी गयी है। आज तक लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। इसको लेकर सिविल सर्जन द्वारा भी राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखा गया है। लेकिन, समिति द्वारा भी लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा मे...