गोपालगंज, अगस्त 3 -- थावे। एक संवाददाता लॉयंस क्लब थावे मां भवानी के द्वारा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें क्लब के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया। रक्तदान करने वालों में क्लब के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता उर्फ गप्पू गुप्ता ,डॉ. एच. किशोर और मनीष कुमार उपाध्याय शामिल थे। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेट चेयरपर्सन कुमार मिश्रा, चार्टर प्रेसिडेंट अविनाश कुमार उपाध्याय, राजीव कुमार व गोपालगंज लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार भी मौजूद थे। क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है। युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने भविष्य में भी नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...