बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- सदर अस्पताल में लगी अत्याधुनिक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन हड्डी के जटिल ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी रोगियों को बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में मंगलवार को ऑर्थोपेडिक सर्जरी के लिए उन्नत पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लगी। स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाली इस मशीन की मदद से अब बेहद मामूली फ्रैक्चर से लेकर जटिल हड्डी संबंधी समस्याओं का भी स्पष्ट व सटीक निदान संभव हो सकेगा। इससे हल्की से हल्की फ्रैक्चर की भी पहचान हो सकेगी। लगभग 20 लाख की लागत से बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। इस मशीन की तकनीकी खामियों को कंपनी के प्रतिनिधि श्रेयस कुमार ने पूरी तरह दुरुस्त किया। इसके बाद इसे ऑर्थो विभाग के सर्जन डॉ. रोहित अमर को सौंप दिया गया। हड्डी...