गुमला, सितम्बर 24 -- गुमला, संवाददाता । इनसाइफाइड आईईसी अभियान के तहत मंगलवार को गुमला सदर अस्पताल परिसर में एचआईवी व यौन संचारित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने और जांच सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.अनुपम किशोर ने किया। शिविर में 250 से अधिक लोगों ने भाग लिया। उपाधीक्षक डॉ.किशोर ने अपने संबोधन में इन बीमारियों के लक्षण, बचाव और उपचार के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और सही इलाज से एचआईवी और अन्य यौन संचारित रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होने यह भी कहा कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे,ताकि अधिक से अधिक लोग जांच और जागरूकता से लाभान्वित हो सकें।शिविर में मौके पर ही 150 से अधिक लोगों की एचआईवी जांच क...