लखीसराय, फरवरी 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न क्षेत्र के फलेरिया ग्रसित हाइड्रोसील पीड़ित मरीज के लिए काफी राहत भरी खबर है। पीड़ित को हाइड्रोसील ऑपरेशन के लिए पैसे खर्च कर निजी या अन्य सरकारी अस्पताल का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। सदर अस्पताल में पीड़ित मरीज को सहजता के साथ नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन ऑपरेशन कराने की सुविधा उपलब्ध होगा। पीड़ित मरीज अब सप्ताह के तीन दिन बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को अपनी सुविधा अनुसार किसी दिन का चयन कर सदर अस्पताल में हाइड्रोसील का ऑपरेशन करवा बीमारी से निजात पाने में सफल होंगे। ज्ञात हो जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान स्क्रीनिंग कर 100 से अधिक हाइड्रोसील पीड़ित मरीज को चिन्हित किया है। जिनमें से लगभग दो दर्ज...