मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के एमसीएच के लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम आई। टीम ने लेबर रूम, ओटी और ट्रायज का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रायज में चादर गंदी मिली और जांच किट नहीं मिले। इसके अलावा लेबर रूम भी मानक के अनुसार नहीं मिला। जांच टीम ने पाया कि लक्ष्य के अनुसार चेक लिस्ट नहीं बनाया गया था और फार्मेट के अनुसार दवाओं को नहीं मंगाया जा रहा है। लक्ष्य की टीम शुक्रवार को भी सदर अस्पताल में जांच करेगी। इस टीम में सारण के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार शामिल थे। उनके सहयोग में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल के जिला प्रतिनिधि मो. नसीरूल होदा और राजीव कुमार भी शामिल थे। जांच के बाद टीम ने एमसीएच के नर्सों को लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया। उ...