बिहारशरीफ, दिसम्बर 13 -- सदर अस्पताल में लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण रोगियों को मिलने वाली प्रसव सेवाओं की गुणवत्ता परखी प्रसव कक्ष से लेकर नवजात देखभाल तक की व्यवस्थाओं की हुई गहन जांच मरीजों को सुरक्षित, सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण सेवा देना है लक्ष्य का उद्देश्य फोटो : सदर लक्ष्य : सदर अस्पताल में शनिवार को लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर निरीक्षण करती केंद्रीय टीम। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर शनिवार को केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया। टीम प्रतिनिधि डॉ. मोमराज अली शेख और डॉ. सुमित्रा हलधर ने इस दौरान प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर और मातृ-शिशु देखभाल से जुड़ी सेवाओं की बारीकी से जायजा ली। डॉ. मोमराज अली शेख ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में लक्ष्य...