सासाराम, नवम्बर 15 -- सासाराम, एक संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित पैथोलॉजी में रोजाना औसतन 247 मरीजों के सैंपलों की जांच हो रही है। हालांकि, पैथॉलॉजी में निर्धारित सूची के अनुसार जांच सुविधा नहीं मिल रही है। विदित हो कि सदर अस्पताल में मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच के लिए पैथोलॉजी संचालित हो रही है। जिसमें लैब टेक्नीशियन व नर्सों की प्रतिनियुक्ति की गई है। लैब में 69 प्रकार की जांच के दावे किये जाते हैं। लेकिन, सूची में से लगभग 70 प्रतिशत ही जांच सुविधा मिलती है। हालांकि मौसमी बीमारियों में सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, टायफायट, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि जांच की सुविधा है। जिससे मरीजों को राहत मिली है। बताया जाता है कि पिछले एक माह में पैथोलॉजी में कुल 7420 मरीजों की जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि ओपीडी में स्थित पैथोलॉज...