औरंगाबाद, अगस्त 11 -- औरंगाबाद सदर अस्पताल में रात्रि में भी सिजेरियन की सुविधा सुनिश्चित की जानी है। वर्तमान में यह सुविधा नहीं मिल पाती है। सोमवार को औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में इसको लेकर रणनीति बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। मातृ शिशु, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, गैर संचारी रोग, अस्पताल में दवा और जांच की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि मामलों में दिशा निर्देश दिए गए। अवैध रूप से संचालित अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड केंद्र और जांच केन्द्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर सरकार के द्वारा निर्धारित सूची के...