लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इन दिनों पर रहे बरसात के बीच उमस वाली गर्मी से बचाव के लिए सुबह आठ बजे अस्पताल पहुंचने वाले मरीज को सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के बाद इलाज के लिए दो से ढाई घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के लाख सख्ती के बावजूद जेनरल ओपीडी वाले चिकित्सक के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है। जिसका सीधा खमियाजा दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीज का दो से ढाई घंटे इंतजार के रूप में भुगतना पड़ रहा है। इमरजेंसी वार्ड को छोड़कर लगभग सभी जेनरल ओपीडी में चिकित्सक पूर्व के तरह न्यूनतम 10 व अधिकतम 10:30 बजे के बाद ही पहुंच रहे हैं। 10:30 बजे पहुंचने के बाद एक से डेढ़ बजे के बीच ओपीडी को इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक के भ...