लखीसराय, जुलाई 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भीषण गर्मी के बाद अचानक मौसम में बदलाव के साथ कभी धूप कभी बरसात के कारण मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसमी बीमारी का शिकार सभी उम्र वर्ग के महिला पुरुष समान रूप से हो रहे हैं। जिसमें अधिकांश पीड़ित उल्टी, दस्त के साथ सिर और पेट दर्द का शिकार हो रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में मौसमी बीमारी के कारण इन दिनों मरीज की संख्या में लगभग 30 से 40 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। सदर अस्पताल में मुख्य रूप से संचालित इमरजेंसी, स्त्री, शिशु एवं जेनरल ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले लोग में 60 फीसद मौसमी बीमारी के मरीज शिकार शामिल हो रहे हैं। जिनका सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है। मरीज रजिस्ट्रेशन काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार 10-12 दिन के अंतराल में मरीज की संख्या में वृद्धि हुई है। मह...