गढ़वा, जुलाई 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मरीजों या उनके परिजनों के मोबाइल चोर ले जा रहे हैं। चोरी की इन घटनाओं को रोकने के लिए अस्पताल प्रबंधन कोई ठोस कदम उठाता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला में श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी अजय प्रसाद गुप्ता की भी सदर अस्पताल के मेडिसीन वार्ड से मोबाइल चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी वृंदा देवी को 9 जुलाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराए हैं। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे मेडिसीन वार्ड में भर्ती पत्नी के बेड के पास मोबाइल को चार्ज में लगा दिए थे। कुछ देर बाद झपकी लग गई। उस दौरान चोर उनकी मोबाइल उड़ा ले गए। उसी दिन मेडिसीन वार्ड में भर्ती एक मरीज रंका थाना थाना क्षेत्र के जसोबार गांव निवासी जगन सिंह के साथ वार्ड म...