रांची, अप्रैल 25 -- खूंटी, संवाददाता। जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में बुधवार को पानी का मोटर खराब होने से भर्ती मरीजों के बीच पानी के लिए हाहाकार मच गया। टंकी में पानी नही होने से मरीजों के साथ साथ उनके परिजनों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भी शौच एवं अन्य कार्य के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से मरीजों के परिजनों ने बुधवार देर शाम हो हल्ला हंगामा मचाया। मरीजों के परिजनों ने जल्द से जल्द पानी की सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा, विद्यायक रामसूर्या मुंडा को पानी की समस्या से अवगत कराया। पानी की समस्या की जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार को सदर अस्पताल भेजा। मौके पर मनोज कुमार ने सिविल सर्जन एवं अन्य अधिका...