समस्तीपुर, जून 1 -- समस्तीपुर। देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने धीरे-धीरे अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। विभिन्न राज्यों से नए मामलों की पुष्टि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। संभावित आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल की गई। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह जांचना था कि अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली आपात स्थिति में कितनी सक्षम है। हालांकि इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं हो सका। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश, नर्सिंग स्टाफ और टेक्निकल टीम की मौजूदगी में प्लांट को स्टार्ट करने की काफी कोशिशें की गई लेकिन वर्षों से बंद प्लांट कंप्रेसर नहीं बना सका। सदर अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में आपात स्थि...