भभुआ, अप्रैल 25 -- अग्निशमन विभाग ने शॉट सर्किट से लगनेवाली आग के बारे में बताया आग लगने की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों की दी जानकारी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मरीजों, उनके परिजनों, स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मॉकड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी। उनका फोकस बिजली तार के शॉर्ट-सर्किट से लगने वाली आग से बचाव को ले मॉकड्रिल की। मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य अस्पताल कर्मियों और आमलोगों को आपातकालीन स्थिति में सतर्कता और बचाव के उपायों की जानकारी देना था। अग्निशमन कर्मी वरुण लाल ने मौके पर बताया कि आजकल भवनों में बिजली की वायरिंग सही ढंग से नहीं कराई जाती। तार पर अधिक लोड के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति में ...