सीवान, जून 18 -- सीवान। सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को इन दिनों भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के मुख्य द्वार से ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) तक जाने वाला रास्ता ईंट और मिट्टी के ढेर से अवरुद्ध हो गया है। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। ओपीडी में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसमें महिलाएं, बुजुर्ग व छोटे बच्चे शामिल होते हैं। लेकिन रास्ते में निर्माण सामग्री का ढेर लगा होने के कारण उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है। मरीजों और उनके परिजनों को कीचड़ व फिसलन भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे गिरने का खतरा भी बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...