सराईकेला, अगस्त 29 -- सरायकेला, संवाददाता। सदर अस्पताल में गुरुवार को मासिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह ने की। इस दौरान जिले भर से आए 71 दिव्यांगजनों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत टुडू ने 26 मरीजों की जांच की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पीएम बाड़ा ने 11 रोगियों की जांच की। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार ने 10 मरीजों का उपचार किया. मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी कुमारी ने 16 मरीजों की जांच की। वहीं डॉ बरियल मार्डी ने थेलेसिमिया के 2 मरीजों का परीक्षण किया। डॉक्टर उमेश रजक ने सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित 6 दिव्यांगजनों की जांच की। शिविर में आए दिव्यांगजनों ने जांच सुविधा और चिकित्सकों की मौजूदगी पर संतोष जताया। इस पहल को स्वास्थ्य विभाग की ओर ...