रांची, सितम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। हादसे में घायल हिंदपीढ़ी के एक शख्स के इलाज को लेकर उसके परिजनों ने रांची के सदर अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों से मारपीट की। रविवार दोपहर करीब तीन बजे हुई इस वारदात से गुस्साए स्वास्थ्यकर्मी कामकाज ठप कर धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। समाचार लिखे जाने तक हड़ताल जारी थी। कर्मचारी बिना सुरक्षा मुहैया कराए और पुलिस पिकेट बनाए काम करने को तैयार नहीं थी। बताया गया कि मरीज को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे। गंभीर मरीजों को देख रहे चिकित्सक ने उसे पहले ड्रेसिंग कराने और पर्ची कटाने को कहा। इसी बीच परिजनों ने इलाज में देरी का आरोप लगाकर चिकित्सक व अन्य कर्मियों से मारपीट करने लगे। हालांकि पता चलने पर पुलिस पहुंची और माहौल शांत कराया। इसके बाद मरीज को रिम्स रेफर कर दिय...