चाईबासा, जुलाई 12 -- चाईबासा । स्वास्थ्य विभाग और जिला विघिक सेवा प्राघिकार के द्वारा सदर अस्पताल के कुपोषण उपचार केंद्र में मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 मानसिक बच्चों का जांच की गइ। मानसिक रोगियों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर भाग्यश्री कर और डॉक्टर शिव चरण हासदा के द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर दोनों चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मीयों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा, हांसदा ने कहा कि इस प्रकार का जांच शिविर अब रह महीना लगाया जाएगा,ताकि इस जिले में जितने भी मानसीक रोग ग्रस्त बच्चे और बढ़ो की जांच सदर अस्पताल में हो और लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े। उन्होंने मानसिक रोग से ग्रस्त रोगी और उनके परिजनों से सदर अस्पताल आ कर नि, शुल्क जांच कराने की अपील की है।इस अवसर स्वास्थ्य कर्मी म...