धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सदर अस्पताल धनबाद में मंगलवार को 45 वर्षीय महिला विंध्यवासिनी देवी का हिस्टेरेक्टोमी (गांठ सहित गर्भाशय निकालना) का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति बिलकुल सामान्य है। महिला के गर्भाशय में एक गांठ बन गई थी। धीरे-धीरे यह काफी बड़ी हो गई थी। इसके कारण माहवारी के समय महिला को अत्याधिक रक्तस्राव होता था। अत्याधिक रक्तस्राव के कारण महिला को रक्त की कमी भी हो गयी थी। महिला ने सदर अस्पताल का रुख करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ सह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार से संपर्क किया। उन्होंने सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन कराने की सलाह दी। खून की कमी को दूर करने के उपरांत विंध्यवासिनी देवी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉ संजीव कुमार को निश्चेतक डॉ श्वेता गुंजन तथा सहायक मधुसूदन म...