लखीसराय, सितम्बर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज व स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल आने वाली महिलाओं के लिए प्रबंधन ने विशेष निबंधन काउंटर संचालन का निर्णय लिया है। जिसमें महिलाओं को इलाज के लिए भव्या एप के सहयोग से डिजिटल कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि फिलहाल विशेष काउंटर का संचालन स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया जाएगा। महिलाओं के निबंध के लिए विशेष काउंटर संचालन के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र के ग्राउंड स्थल को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सदर अस्पताल आने वाली महिलाओं का आवश्यकता अनुसार बीपी, चीनी, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग किशोरियों एवं महिलाओं का खून की कमी से संबंधित...