बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल तथा संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण सेवा संचालन के क्रम में ओएनजीसी के द्वारा तीन करोड़ का उपकरण देने के लिए सहमति दी गई है। एमओयू एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में की गयी। उक्त उपकरण की प्राप्ति से सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्जरी की सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसमें लेप्रोस्कोपी के माध्यम से सर्जरी किया जाएगा। इसमें गॉलब्लैडर स्टोन, किडनी स्टोन आदि का ऑपरेशन मशीन से मात्र छोटे छेद से ही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ईएनटी का ऑपरेशन जो की सदर अस्पताल में नहीं हो रही है। वह भी अब सदर अस्पताल में ओएनजीसी से दी गयी मशीन से प्रारंभ की जाएगी। आंख का ऑपरेशन की गुणवत्तापूर्ण सर्जरी के लिए ए- स्कैन उपकरण क्रय किया जा रहा है। आईसीयू में डेवलपमेंट के लिए नियोनेटल वेंटीलेटर एब...