भभुआ, मार्च 6 -- डीएस का दावा, सदर अस्पताल में वैसी ही गर्भवती की अल्ट्रासाउंड जांच होती है, जिसे लेडी डॉक्टर जांच करना जरूरी समझती हैं सदर अस्पताल में आए आम मरीज इस सेवा से पूरी तरह रहते हैं वंचित निजी केंद्र पर अल्ट्रासाउंड कराने में सक्षम नहीं हो पाते हैं गरीब मरीज 70 से 80 महिलाएं रोजाना आती हैं स्वास्थ्य जांच कराने 20 से 25 गर्भवती महिलाओं चिकित्सक से ले रही परामर्श 05 से छह सौ रुपए निजी केंद्र पर लगता है जांच कराने में (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध है, पर इसकी सेवा आम मरीजों को नहीं मिल पाती है। पहले गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड जांच होती थी। इस बारे में जब अस्पताल उपाधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में वैसी गर्भवती की अल्ट्रासाउंड...