खगडि़या, जुलाई 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में मरीज को बाहर से दवा खरीदने की सलाह देने का एक मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को एक मरीज के परिजन ने कहा कि ऑन ड्यूटी एक डॉक्टर के द्वारा पूर्जा पर लिखी गई दवा को एक दुकान का नाम बताते हुए बाहर से खरीदने की बात कही गई। सुदूर गांव से आए मरीज के परिजन भी बाहर से लगभग ढाई सौ रुपए की दवा की खरीदारी की। बताया जा रहा है कि मोरकाही के दिनेश यादव अपने बेटी को उल्टी व लूज मोशन का इलाज कराने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीज को देखने के बाद पर्चा पर दवा लिखे हैं। एक दवा के दुकान से दवा खरीदने की बात कही। हालांकि उस बताए गए दुकान में दवा नहंी रहने पर मरीज के परिजन भरी दोपहरी में राजेन्द्र चौक स्थित एक निजी दवा दुकान से दवा की खरीदारी कर लाया। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि...