लखीसराय, मई 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से नाक, कान एवं गला में गलती से बच्चा सहित अन्य लोगों के अंग में फंसने वाले उपकरण को बाहर निकालने के लिए परिजन को अब पीएमसीएच एवं एम्स जैसे बड़े अस्पताल सहित निजी अस्पताल जाने से राहत मिलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अंबु कंपनी के सहयोग से सदर अस्पताल में मंगलवार को ब्रान्कोस्कोप मशीन का स्थापना किया गया है। मशीन के सहयोग से नाक, कान व गला में फंसने वाले उपकरण को ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक आसानी से बाहर निकाल सकेंगे। इसके अलावा किसी भी मरीज को ऑपरेशन के दौरान सांस लेने में परेशानी के बाद अन्य माध्यम से कृत्रिम ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में होने वाली रुकावट को एनेस्थीसिया मुर्क्षक चिकित्सक आसनी से दूर कर सकेंगे। डीएस डा. राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल ब्रोंको...