लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में शनिवार से लगातार सोमवार देर शाम तक जल जमाव की स्थिति को लेकर पूरी तरह से शिथिल स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन मंगलवार को समस्या समाधान व मरीज हित में पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आया। मुख्य प्रवेश द्वार से सदर अस्पताल ओपीडी तक घुटने भर पानी में लंबी दूरी तय कर आने वाले मरीज को राहत पहुंचाते हुए प्रबंधन ने जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम आवास के सामने वाली दक्षिणी छोर स्थित आपातकालीन गेट से एंट्री की व्यवस्था सुनिश्चित कराया है। इसके अलावे नगर परिषद के सफाई कर्मी ईओ अमित कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल से पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जा रही है। सदर अस्पताल के दक्षिणी छोर स्थित बाईपास रोड को काटकर पीपा पुल के तर्ज पर बड़ा सीमेंटेड पाइप लगाकर अस्पताल स...