गढ़वा, अगस्त 20 -- गढ़वा। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार देर रात एक मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक कांडी थानांतर्गत बलियारी गांव निवासी 35 वर्षीय राजू दुबे शिक्षा विभाग में आदेशपाल के पद पर कार्यरत थे।जानकारी के अनुसार, राजू अचानक बीमार पड़ गए थे। उसके बाद उन्हें परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। परिजनों का आरोप है कि सोमवार रात लगभग एक बजे गंभीर अवस्था में मरीज को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया गया। उसके अलावा अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बिना समुचित इलाज किए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेफर करने के कुछ ही समय बाद मरीज की मौत हो गई।घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर ऑक्सीजन दिया जाता तो राजू दुबे की जान बच सकती थी। वहीं, मृतक के प...