समस्तीपुर, जून 8 -- समस्तीपुर। सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन एक हजार तक मरीजों की संख्या होती है। भीड़ के अनुसार अस्पताल में संसाधनों का घोर अभाव है। रजिस्ट्रेशन से लेकर दवा काउंटरों की संख्या नाकाफी है। इससे मरीजों और तीमारदारों को घंटों लंबी कतारों में लगे रहना पड़ता है। उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। नंबर लग जाने और चिकित्सीय परामर्श मिल जाने के बाद दवा और जांच के लिए भी बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। ओपीडी में बैठने तक की जगह नहीं है। भीड़ होने पर धक्का-मुक्की भी बढ़ जाती है। दूसरी ओर सदर अस्पताल में साफ-सफाई में लापरवाही स्पष्ट दिखती है। वार्डों में बिछी चादरें भी मैली रहती हैं। दर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार से शनिवार तक करीब 7000 मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। यानी हर रोज एक हजार मरीज सिर्फ ओपीडी में पहुंच रहे हैं। अलग-अलग बीम...