रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, संवाददाता। राजधानी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर हॉस्पिटल में मरीजों को फंगस वाली दवा बांटने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब मरीज के परिजन ने अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। शिकायत में बताया गया कि टैबलेट में फंगस जैसा कुछ दिख रहा है, जो किसी भी मरीज की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके बाद सदर हॉस्पिटल के डीएस डॉ बिमलेश सिंह ने स्टॉक से दवा मंगाकर जांच की। रैंडम जांच में भी पैरासिटामोल के दो स्ट्रिप में टैबलेट में काले धब्बे दिख रहे हैं। इसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन हरकत में आया और तत्काल उस दवा के इस्तेमाल पर रोक लगा गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...