भभुआ, अगस्त 25 -- काउंटर पर उल्टी की ओंडम, पेट दर्द की डायसाइक्लोमीन, वायरल इंफेक्शन की एसीक्लोभीर सहित 30 तरह की दवाएं नहीं सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर 185 की जगह 155 तरह की हैं दवाएं अस्पताल प्रबंधन ने जिला ड्रग वेयर हाउस से कई दवाओं की है मांग (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर 30 तरह की दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सदर अस्पताल के मरीजों को इन दिनों उल्टी की ओंडम, पेट दर्द की डायसाइक्लोमीन, वायरल इंफेक्शन की एसीक्लोभीर सहित 30 तरह की दवाएं नहीं मिल रही हैं। सरकारी प्रावधान के अनुसार, सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर 185 तरह की दवाएं रहनी चाहिए। लेकिन, फिलहाल 155 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं। बताया गया है कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 800 मरीज स्...