सहरसा, जून 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता। समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग का मासिक समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों, संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा हुई। राज्य स्तर पर भाव्या पोर्टल की रैंकिंग में सहरसा जिला का स्थिति अपेक्षाकृत संतोषप्रद नहीं है। सदर अस्पताल में मरीजों के ऑनलाइन कंसल्टेशन कार्य, मरीजों के वाइटल का कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया। भव्या कार्यक्रम के सभी मानकों पर आवश्यक सुधार के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को साफ सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था करने, मरीजों के स्वच्छ पानी पीने के लिए आरओ, सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता एवं आगंतुक मरीजों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश ...