बेगुसराय, मई 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए प्रवेश एवं निकासी द्वार अलग-अलग होंगे। ताकि अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को असुविधा ना हो। डीएम तुषार सिंगला ने बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक में यह निर्देश दिया। डीएम ने सदर अस्पताल में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। साथ ही प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। सदर अस्पताल में जल जमाव की समस्या को देखते हुए ड्रेनेज निर्माण कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। इसके साथ ही पोस्टमार्टम घर, एएनएम स्कूल, स्टॉफ क्वार्टर, विद्युत सबस्टेशन, हर्बल गार्डन, पार्किंग आदि की समस्या पर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके पहले पूर्व की बैठक में लिये गये प्र...