खगडि़या, मई 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों के संक्रमण रहित बेहतर इलाज के लिए अब उपयोग किए जाने वाले स्वास्थ्य सेवा के लिए उपकरणों व अन्य सामानों को स्टरलाइज करने की व्यवस्था इमरजेंसी कक्ष में ही किया जाएगा। जिससे मरीजों का बेहतर ढंग से किए जाने वाले इलाज के दौरान उपयोग में लाए गए विभिन्न उपकरण, रु ई, कॉटन, गौज आदि को तुरंत स्टरलाइज किया जा सके। पहले यह व्यवस्था नहीं थी। इसके कारण इमरजेंसी में उपयोग किए जाने वाले सामानों को ऑपरेशन थियेटर से स्टरलाइज कर लाना पड़ता है। ऐसे में कई बार देखा गया है कि इमरजेंसी कक्ष में स्टरलाइज रु ई, कॉटन आदि के समाप्त हो जाने पर समस्या उत्पन्न हो जाती थी, लेकिन अब यह समस्या उत्पन्न नहीं होगी। क्योंकि जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्यकर्मी सामानों को स्टरलाइज कर पाएंगे। म...