धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, अमित रंजन। धनबाद सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा को लेकर नई पहल शुरू की गई है। अब अस्पताल में मरीजों को इलाज कराने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए 10 सहिया प्रतिनियुक्ति की जा रही हैं। इसके अलावा यहां एक बीटीटी की भी ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार से नई व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के अनुसार नई व्यवस्था का मकसद मरीजों को सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन से लेकर इलाज तक के हर चरण में मदद उपलब्ध कराना है। अधिकारियों की मानें तो सदर अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर मरीज होते हैं, जिनमें बड़ी संख्या अशिक्षित और गरीब परिवारों की होती है। उन्हें अस्पताल की प्रक्रिया समझने में काफी दिक्कत होती है। कई बार सही विभाग या डॉक्टर तक पहुंचने में देर हो जाती है। इस वजह...