मधुबनी, नवम्बर 17 -- मधुबनी,एक संवाददाता। सदर अस्पताल के ओपीडी में संचालित पैथोलॉजी विभाग इन दिनों गंभीर अव्यवस्था से जूझ रहा है। तकनीकी स्टाफ (टेक्नीशियन) की कमी और मशीनों के बार-बार खराब होने से मरीजों की जांच समय पर नहीं हो पा रही है। रोजाना सैकड़ों मरीज पैथोलॉजी जांच के लिए पहुंचते हैं, लेकिन स्टाफ कम होने के कारण उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ता है और कई जांच एक दिन में नहीं हो पाता है। विभाग में सबसे अधिक दिक्कत सीबीसी मशीन के लगातार खराब रहने से बढ़ गई है। मशीन कभी काम करती है, तो कभी अचानक बंद हो जाती है, जिससे मरीजों की जांच पूरी तरह प्रभावित हो रही है। सोमवार को रामपट्टी बाजार से आए मरीज गोविंद कुमार बताते हैं कि मशीन काम नहीं करने के कारण कई बार उन्हें अगले दिन आने को कहा जाता है। "टेक्निकल स्टाफ कम है, इसलिए मशीन की मरम्मत भी ...