चाईबासा, अगस्त 26 -- चाईबासा।जेवियर वेलफेयर सेंटर चाईबासा द्वारा संत मदर टेरेसा की जयंती पर मंगलवार को सदर अस्पताल चाईबासा में मनाई गई। सर्वप्रथम मदर टेरेसा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी व विशिष्ट अतिथि जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रफायल मुर्मू द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि संत मदर टेरेसा का जन्म वर्ष 1910 में अल्बेनिया में हुआ था। उन्होंने 18 वर्ष की आयु में लोरेटो कॉन्वेंट से जुड़कर बच्चियों के बीच शिक्षा का दीप जलाने का कार्य किया । इसके पश्चात कोलकाता आकार मानव सेवा के कार्यों में जुड़ गई तथा अपाहिज, वृद्ध एवं जरूरतमंदों की सेवा की।सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो कुमार माझी ने कहा कि मानव सेवा के कार्यों को लेकर संत मदर टेरेसा को वर्ष 1979 में शांति नोबेल पुर...