सिमडेगा, जुलाई 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों रात के समय मनचलो का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे अस्पताल कर्मियों सहित मरीज के परिजन भी भयभीत रहते है। डीएस डॉ आनंद खाखा ने कहा कि रात के समय में विशेषकर पुलिस गश्ती की जरुरत है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि रात के समय सदर अस्पताल परिसर में कई निजी अस्पताल के दलाल भी सक्रिय नजर आते है जिससे मरीज एवं उनके परिजन काफी परेशान रहते है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी को एक्टिव कर दिया गया है ताकि ऐसे लोगों की पहचान कर कानून कार्रवाई की जा सके। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...