जमशेदपुर, अप्रैल 21 -- जमशेदपुर के सदर अस्पताल में अब बड़ी बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। यहां इस महीने के अंत तक हृदय रोग, फेफड़ा, मूत्र रोग (यूरोलॉजी) और डायबिटीज का इलाज विशेष डॉक्टर करेंगे। पहले फिजिशियन ही इलाज कर रहे थे। जमशेदपुर के सरकारी अस्पतालों में फेफड़ा, मूत्र रोग व शुगर के विशेषज्ञ नहीं हैं। एमजीएम में भी जनरल फिजिशयन ही हैं, जो इन सभी बीमारियों का इलाज करते हैं। हृदय रोग के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर का पिछले दिनों एमजीएम डिमना में नए डॉक्टर का चयन हुआ है। इन सभी बीमारियों के लिए सदर अस्पताल में डॉक्टरों का चयन कर लिया गया है। ये डॉक्टर जल्द ही बैठेंगे। इनसे सदर अस्पतताल ने अनुबंध कर लिया है। अलग-अलग दिन बैठेंगे ये डॉक्टर फेफड़ा रोग के लिए डॉक्टर विनायक, मूत्र रोग के लिए डॉ. अजय अग्रवाल, हृदय रोग के लिए डॉ. अभय कृष्णा और डायबिटीज ...