धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिले में एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) का संकट लगातार गहराता जा रहा है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एआरवी करीब एक माह से उपलब्ध नहीं है। सदर अस्पताल में भी अब वैक्सीन की किल्लत होने लगी है। यहां केवल 50 से 60 वाइल एआरवी बची हैं, जिससे एक से दो दिन ही काम चल पाएगा। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन खत्म होने के बाद एआरवी के लिए सदर अस्पताल में भीड़ उमड़ रही है। यहां प्रतिदिन 100 से 120 डॉग बाइट पीड़ित पहुंच रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं। ऐसे में एक से दो दिनों में स्टॉक खत्म होने की आशंका है। वैक्सीन खत्म होने पर मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर्स से अधिक दाम में इंजेक्शन खरीदना पड़ सकता है। इधर, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि एआरवी की आपूर्ति के लिए आदेश दिया गया है। इस सप्ताह वैक्सीन ...