भभुआ, मई 15 -- मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कर चिकित्सक कर रहे हैं इलाज कैमूर में ज्यादातर महिलाएं आ रही हैं डायरिया की चपेट में (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में तापमान बढ़ने और गर्म हवा चलने तथा दूषित पानी पीने व भोजन करने से लोग डायरिया से पीड़ित होने लगे हैं। सदर अस्पताल में रोजाना डायरिया पीड़ित भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में गुरुवार को डायरिया पीड़ित छह महिला-पुरुष भर्ती थे। डॉ. श्यामाकांत प्रसाद द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था। मरीज के साथ उनके परिजन भी सदर अस्पताल में पहुंचे थे। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डायरिया पीड़ितों भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार की 50 वर्षीया दुलारी देवी, भभुआ शहर के वार्ड 2 की 65 वर्षीया जानकी देवी, मोहनियां प्रखंड के भरखर निवासी 40 वर्षीया सरिता कुमारी, भभ...