देवघर, जुलाई 29 -- देवघर प्रतिनिधि सदर अस्पताल में 25 जुलाई शाम तकरीबन 6:45 बजे से भर्ती अज्ञात 50 वर्षीय श्रद्धालु की मौत सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे हो गई। जांच के बाद श्रद्धालु को मृत घोषित कर डॉक्टर ने इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया है। अज्ञात शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा। पुलिस के अनुसार मृतक श्रद्धालु लाल रंग का कपड़ा पहने है। पहचान के लिए श्रद्धालु के पास मोबाइल व अन्य किसी प्रकार का सामान नहीं मिला है। बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने मामले की जानकारी नगर पुलिस को भी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...