रांची, अगस्त 8 -- रांची, संवाददाता। सदर अस्पताल ने एक बार फिर साबित किया है कि सीमित संसाधनों में भी उत्कृष्ट चिकित्सा संभव है। अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में दो जटिल ऑपरेशनों की सफल सर्जरी हुई। 61 वर्षीय महिला के मस्तिष्क के फ्रंटल हिस्से में ट्यूमर पाया गया था। मरीज की स्थिति गंभीर थी, लेकिन वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. अशोक मुंडा और उनकी टीम ने अत्यंत कुशलता से ऑपरेशन किया। सर्जरी के बाद मरीज की हालत अब स्थिर है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं। दूसरे केस में कांके निवासी 36 वर्षीय युवक के स्पाइन के डी 12-ऐल 1 हिस्से में ट्यूमर था, जिससे चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित कर रहा था। इस जटिल ऑपरेशन को भी डॉ. मुंडा ने सफलतापूर्वक पूरा किया। अब मरीज की स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...