खगडि़या, मई 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच जिले में सामान्य स्थिति में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर पूरी तरह से तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग भी इसके लिए पूरी तरह से चौकस है। सदर अस्पताल में वर्त्तमान में सामान्य दिनों की तरह ही मरीजों की आवाजाही हो रही है, लोग आ रहे हैं और इलाज कराकर जा रहे हैं। इसी बीच अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्डांे को पूरी तरह से चौकस रहने के भी निर्देश जारी किए जा चुके हैं। सदर अस्पताल भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है। ऐसे में पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत बतायी। वहीं सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर, दवा, रूई, बैंडेज, स्ट्रैचर, व्हील चेयर की उपलब्धता को लेकर भी सूची तैयार की जा रही है। ज...