चाईबासा, अगस्त 14 -- चाईबासा, संवाददाता। मौसमी बीमारी से ग्रस्त 500 से अधिक रोगी प्रतिदिन इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी में आ रहे हैं। ओपीडी में तीन दिनों में 1516 रोगियों का इलाज किया जा चुका है। 11 अगसत को 528, 12 अगसत को 468 और 13 अगस्त को 516 रोगियों का सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज किया गया है। बुधवार को ओपीडी में ड्यूटी में तैनात डॉ. एनके सुंडी ने बताया कि बारिश और फिर तेज धूप निकलने से लोग मौसमी बीमारी के शिकार हो कर सदर अस्पताल इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं। सभी को जांच के बाद दवा दी जा रही है। जरूरत के अनुसार ब्लड जांच भी कराया जा रहा है। सदर अस्पताल में ब्लड जांच भी नि:शुल्क होता है। उन्होंने बरसात में पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी। अधिक रोगी आने से स्ट्रेचर पर हो रहा इलाज इधर, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिव चरण हांसदा ने ब...