किशनगंज, मई 5 -- अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक 7697 मरीजों का हुआ सिटी स्कैन बाजार से आधे से कम रेट में पीपीपी मोड पर किया जाता है सीटी स्कैन किशनगंज । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित सिटी स्कैन की सुविधा जिले के आम मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। गौरतलब हो कि नवंबर 2020 में जिले के सदर अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट का उद्घाटन किया गया था। तब से लगातार चालू सीटी स्कैन से हजारों मरीजों ने सिटी स्कैन का लाभ लिया है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.अनवर हुसैन ने बताया कि बीते एक साल में 7 हजार 697 मरीजों को सस्ती दर पर सीटी स्कैन का लाभ लिया है।जिसमे वर्ष 2024 के अप्रैल माह में 472, मई में 534, जून में 573, जुलाई में 634, अगस्त में 606, सितंबर में 586, अक्टूबर में 562, नवंबर में 591, दिसंबर में 655, जनवरी2025 में 594, फरवरी...